१४ फ़रवरी

दिनांक
(14 फ़रवरी से अनुप्रेषित)


<< फ़रवरी >>
सो मं बु गु शु
१०
११ १२ १३ १४ १५ १६ १७
१८ १९ २० २१ २२ २३ २४
२५ २६ २७ २८ २९
2024

14 फरवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 45वॉ दिन है। साल में अभी और 320 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 321)।

प्रमुख घटनाएँ

संपादित करें
  • 1919- पोलिस-सोवियत युद्ध आरंभ।
  • 1924- आइबीएम की न्यूयॉर्क में स्थापना हुई।
  • 2007- मातृ पितृ पूजन दिवस की शुरुआत हुई।
  • 2010-
    • शिया बागियों के इलाके सादा में काहलान की पहाड़ियों के पास यमन की सेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार यमन के दस सैनिक मारे गए। शिया बागियों और सरकारी सेना के बीच कुछ दिन पहले ही संधि हुई थी।
    • पृथक तेलंगाना के मुद्दे पर गठित श्रीकृ ष्णा समिति के कार्यक्षेत्र के विरोध में क्षेत्र के 15 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इनमें आंध्रप्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस के दो, टीआरएस के 10 और पीआरपी, टीडीपी व भाजपा के एक-एक विधायक थे।

भगत सिंह,राज गुरु और सुखदेव की याद में इस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। Jai hind🇮🇳

  • . 2019~ 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 42 से ज्यादा जवान शहीदjai hind jai bhart

BSF(asi) shubham kushwaha 8542097327

बाहरी कडियाँ

संपादित करें