१४ फ़रवरी

दिनांक
(14 फ़रवरी से अनुप्रेषित)


<< फ़रवरी >>
सो मं बु गु शु
१०
११ १२ १३ १४ १५ १६ १७
१८ १९ २० २१ २२ २३ २४
२५ २६ २७ २८ २९
2024

१४ फरवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का ४५ वॉ दिन है। साल में अभी और ३२० दिन बाकी है (लीप वर्ष में ३२१)।

[पुलवामा हमला] १४ फरवरी २०१९ को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।[1] यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।[2] इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया।।[3]

[Velentine Day] वैलेंटाइन दिवस या संत वैलेंटाइन दिवस (अंग्रेज़ी: Valentine's Day), एक अवकाश दिवस है, जिसे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। अंग्रेजी बोलने वाले देशों में, ये एक पारंपरिक दिवस है, जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर करते हैं। ये छुट्टी शुरुआत के कई क्रिश्चियन शहीदों में से दो, जिनके नाम वैलेंटाइन थे, के नाम पर रखी गयी है उच्च मध्य युग में, जब सभ्य प्रेम की परंपरा पनप रही थी, जेफ्री चौसर के आस पास इस दिवस का सम्बन्ध रूमानी प्रेम के साथ हो गया।

प्रमुख घटनाएँ संपादित करें

  • 1919- पोलिस-सोवियत युद्ध आरंभ।
  • 1924- आइबीएम की न्यूयॉर्क में स्थापना हुई।
  • 2007- मातृ पितृ पूजन दिवस की शुरुआत हुई।
  • 2010-
    • शिया बागियों के इलाके सादा में काहलान की पहाड़ियों के पास यमन की सेना का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार यमन के दस सैनिक मारे गए। शिया बागियों और सरकारी सेना के बीच कुछ दिन पहले ही संधि हुई थी।
    • पृथक तेलंगाना के मुद्दे पर गठित श्रीकृ ष्णा समिति के कार्यक्षेत्र के विरोध में क्षेत्र के 15 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। इनमें आंध्रप्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस के दो, टीआरएस के 10 और पीआरपी, टीडीपी व भाजपा के एक-एक विधायक थे।

भगत सिंह,राज गुरु और सुखदेव की याद में इस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। Jai hind🇮🇳

  • . 2019~ 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 42 से ज्यादा जवान शहीदjai hind jai bhart

BSF(asi) shubham kushwaha 8542097327

निधन संपादित करें

बाहरी कडियाँ संपादित करें