२०१० आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल

आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का तीसरा संस्करण २०१० में खेला गया था ,इस विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी। फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच १६ मई २०१० को ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान में खेला गया था।

२०१० आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०
Garfield Sobers Pavilion
टूर्नामेंट २०१० आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैण्ड
१४७/६ १४८/३
२० ओवर १७ ओवर
इंग्लैंड ७ विकेटों से जीता
तिथि १६ मई २०१०
स्थान केनिंग्सटन ओवल
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रेग किसवेटर (इंग्लैंड)
अंपायर अलीम डार (पाकिस्तान)
बिली डोक्ट्रोव (वेस्टइंडीज)

इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ७ विकेटों से जीता था।[1][2][3][4] इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज १४७ रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड की टीम ने १७वें ओवर में तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया था।

  1. ANDREW MILLER. "Kieswetter and Pietersen seal title for England". ESPNcricinfo. मूल से 2 मई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ११ दिसम्बर २०१६.
  2. "Craig Kieswetter helps England thrash Australia to win World Twenty20". द गार्डियन. मूल से 13 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ११ दिसम्बर २०१६.
  3. "England beat Australia to win World Twenty20 title". BBC Sport. मूल से 18 मई 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ११ दिसम्बर २०१६.
  4. "The ICC World Twenty20". ESPNCricinfo. मूल से 27 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 दिसंबर 2016.