२०१२ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल
२०१२ का टी२० विश्व कप आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का चौथा संस्करण था जिसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी।
टूर्नामेंट | २०१२ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० | ||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
| |||||||||
वेस्टइंडीज ३६ रनों से जीता | |||||||||
तिथि | ०७ अक्तूबर २०१२ | ||||||||
स्थान | आर प्रेमदासा स्टेडियम | ||||||||
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी | मार्लोन सैम्युल्स (वेस्टइंडीज) | ||||||||
अंपायर |
अलीम डार (पाकिस्तान) साइमन टौफ़ल (ऑस्ट्रेलिया) | ||||||||
उपस्थिति | ३५,००० | ||||||||
← २०१० २०१४ → |
साल २०१२ के विश्व कप का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में ०७ अक्टूबर २०१२ को खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम को ३६ रनों से परास्त किया था।
मैच में मैन ऑफ़ द मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मार्लोन सैम्युल्स को दिया गया था। इस मैच में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित २० ओवरों में ६ विकेट खोकर १३७ रन बनाए थे जवाब में श्रीलंका की टीम १८.४ ओवर में मात्र १०१ पर पूरी टीम आउट हो गई थी।[1][2][3][3][4] वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस मुकाबले को जीतने के बाद चौथी ऐसी टीम बन गई थी जिन्होंने आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का फाइनल जीता हो इससे पूर्व भारत ,पाकिस्तान और इंग्लैंड भी एक-एक बार जीत चुका है।[5][5] इस फाइनल मुकाबले में लगभग ३५,००० की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Sri Lanka v West Indies – as it happened". The Gurdian. मूल से 8 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १२ दिसम्बर २०१६.
- ↑ "West Indies' Marlon Samuels seals World Twenty20 win over Sri Lanka". The Gurdian. 7 October 2012. मूल से 18 मार्च 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १२ दिसम्बर २०१६.
- ↑ अ आ "World T20 cricket: West Indies beat Sri Lanka in final". BBC. 7 October 2012. मूल से 7 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 दिसंबर 2016.
- ↑ "Windies clinch Trophy glory". BBC. 25 September 2004. मूल से 19 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 दिसंबर 2016.
- ↑ अ आ "The ICC World Twenty20". ईएसपीएन. मूल से 27 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १२ दिसम्बर २०१६.