2013 बॉस्टन मैराथन धमाके
2013 बॉस्टन मैराथन धमाके अप्रैल 15, 2013, को स्थानीय समय अनुसार दोपहर के 2:50 बजे हुए दो बम धमाके थे जो बॉस्टन मैराथन के दौरान फटे थे। धमाके मैराथन की अंतिम रेखा के पास हुए जिनके कारण तीन लोगों की मृत्यु हुई और 144 घायल हुए। अभी तक कोई भी आधिकारिक रूप से संदिग्ध नहीं है। बॉस्टन मैराथन विश्व की सबसे पुरानी मैराथन है।[1][2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "एफ़बीआई: अमरीका के बॉस्टन में 'चरमपंथी हमला'?". बीबीसी हिन्दी. 16 अप्रैल 2013. Archived from the original on 15 अप्रैल 2013. Retrieved 16 अप्रैल 2013.
- ↑ "बारूद की तेज़ गंध, हर तरफ़ ख़ून ही ख़ून ..." बीबीसी हिन्दी. 16 अप्रैल 2013. Archived from the original on 18 अप्रैल 2013. Retrieved 16 अप्रैल 2013.