2013 में जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर बमबारी

3 अगस्त 2013 को अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर तीन आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया था। अफगान सुरक्षा बलों ने हमलावरों को तब देखा जब वे एक कार में वाणिज्य दूतावास के पास पहुंचे, जिसके बाद हमलावरों में से एक ने अपने विस्फोटकों से विस्फोट कर दिया। विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे थे और 24 अन्य घायल हो गए।[1]

2013 में जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर बमबारी
सम्बंधित: अफ़ग़ानिस्तान में जंग
[[File:
जलालाबाद is located in अफ़ग़ानिस्तान
जलालाबाद
जलालाबाद
जलालाबाद (अफ़ग़ानिस्तान)
|frameless|alt=]]
स्थान जलालाबाद, अफ़ग़ानिस्तान
तिथि 3 अगस्त 2013
मृत्यु

9

  • 3 आत्मघाती हमलावर
अपराधी तालिबान
  1. "Indian consulate in Afghanistan attacked by suicide bombers". the Guardian. 2013-08-03. अभिगमन तिथि 2018-01-23.