जुलाई 2017 में भारी वर्षा के कारण भारत के राज्य गुजरात में बाढ़ जैसे हालात हो गए।[1] इसमें 70 से ज्यादा लोग मारे गए। 25,000 लोगों को भारतीय वायुसेना और एनडीआरएफ ने सुरक्षित जगह पहुँचाया।[2] मुख्य रूप से बनासकांठा जिला और पाटण जिला इस बाढ़ से प्रभावित रहा। गुजरात से सटे राज्य राजस्थान में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए: जहां 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य में जुटा

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "29 दिनों बाद भी थराद की सुध लेने वाला कोई नहीं, नहीं बदले हालात". दैनिक भास्कर. 23 अगस्त 2017. अभिगमन तिथि 26 अगस्त 2017.
  2. "गुजरात में बाढ़ से बुरा हाल, घरों की छतों तक पहुंचा पानी, 25 हजार बचाए गए, 70 की मौत". एनडीटीवी इंडिया. 25 जुलाई 2017. मूल से 3 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 अगस्त 2017.