फॉरेन्हाइट

(Fahrenheit से अनुप्रेषित)

फॉरेन्हाइट (चिह्न °F), तापमान मापने का एक पैमाना है। इस पैमाने के अनुसार पानी, सामान्य दबाव पर ३२ डिग्री फॉरेन्हाइट पर जमता है और २१२ डिग्री फॉरेन्हाइट पर उबलता है। फारेनहाइट पैमाना ही पहले पहल प्रचलन में आने वाला ताप का पैमाना (स्केल) था।


फाॅरेन्हाइट
██ Countries that use Fahrenheit. ██ Countries that use both Fahrenheit and Celsius. ██ Countries that use Celsius.
मात्रक सम्बन्धित सूचना
संकेताक्षर °F
मात्रक परिवर्तन
1 °F निम्न मात्रक में... समतुल्य होता है...
   केल्विन    (५/९x+४५९.६७)k
   सेल्सियस    (५/९x-३२)°c
   रैंकाइन पैमाना    (x + ४५९.६७)°Ra

परम्परागत ज्वर मापने के लिये प्रयुक्त थर्मामीटर में इसी पैमाने का प्रयोग होता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान ९८ डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा हो जाता है तो वह ज्वर पीड़ित होता है।

कमरे का ताप दर्शाने वाले 'थर्मामीटर, जिसमें अन्दर का पैमाना डिग्री सेल्सियस में अंकित है और बाहरी पैमाना डिग्री फारेनहाइट में
सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमान का आपस में सम्बन्ध