रॉयल सोसायटी

विज्ञान के विकास को गति देने के लिये स्थापित विद्वानों की संस्था
(Royal Society से अनुप्रेषित)

रायल सोसायटी (इसका पूरा नाम, "Royal Society of London for the Improvement of Natural Knowledge" है) विज्ञान के विकास को गति देने के लिये स्थापित विद्वानों की संस्था (learned society) है। इसकी स्थापना सन् १६६० में हुई थी और अधिकांश लोग इसे अपने तरह की संसार की सबसे पुरानी संस्था मानते हैं जो अब भी काम कर रही है।

लन्दन में रायल सोसायटी का भवन

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें