मेरा नाम अभिनय द्विवेदी है । धर्म और संगीत में मेरी विशेष रूचि है। अस्तु संबन्धित क्षेत्रो पर विकिपीडिया पर हिन्दी और अंग्रेजी में लिखे विविध पृष्ठों को निष्पक्ष भाव से संपादित करने हेतु ही मैंने अपनी ये आईडी बनायी है। मार्गदर्शन और सहयोग हेतु वरिष्ठ सदस्यों का सुझाव अपेक्षित है। || जय श्री राम ||