स्वागत!  नमस्कार Miss Richa choudhary जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 08:37, 31 मार्च 2015 (UTC)उत्तर दें

इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान संपादित करें

नमस्ते ऋचा जी, आप लम्बे समय से इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नामक पृष्ठ में सम्पादन कर रहे/रही हो। चूँकि पृष्ठ में सम्पादन करना और उसे सुधारना हमारा काम है अतः आपको मैं ऐसा करने से न ही तो रोक सकता हूँ और न ही रोकना चाहता हूँ। लेकिन कृपया एक बात का ध्यान रखें, जब आप सम्बंधित संस्थान की मूल वेबसाइट को सन्दर्भ के रूप में देते हो तो लेख प्रचार की भाँति प्रतीत होता है। अतः लेख को प्रचार की भाँति बनाने से अच्छा है कि सम्बंधित सन्दर्भ किसी तटस्थ स्रोत से दिये जायें। यदि सम्भव हो तो एक भी सन्दर्भ संस्थान की मूल साइट से नहीं होना चाहिए। मूल वेबसाइट की एकमात्र कड़ी "बाहरी कड़ियाँ" नामक अनुभाग में ही होनी चाहिए। बाकी आपकी मर्जी, आपने वर्तमान में जिस तरह के सम्पादन किये हैं वो कभी भी कोई भी सदस्य प्रचार कह कर मिटा सकता है। मैं नहीं चाहता आपकी मेहनत इस तरह बेकार जाये।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:20, 23 जून 2015 (UTC)उत्तर दें