स्वागत!  नमस्कार Pulakit Sharma जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 12:07, 7 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

गलत लिंक को सही करने के लिए कुछ कार्य किए थे। इन्हें उत्पात की श्रेणी में न रखें। विकिपीडिया का नया सदस्य होने के कारण मुझसे पहली बार हुई इस त्रुटि को अनजाने में किया गया अपराध समझते हुए मुझे अपराधबोध से मुक्त करें और मेरा संपादन फिर से शुरू करें। यह गलती नहीं, बल्कि गलत लिंक लगाए जाने को सही करने के और चीजें बेहतर करने के उद्देश्य से किया गया कार्य था। Pulakit Sharma (वार्ता) 17:45, 2 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें

आपके द्वारा मुझे बिना किसी पूर्व सूचना के ब्लॉक किया जाना उचित नहीं है, जबकि मैं गलत लिंक को सही करने की कोशिश में जुटा था। अगर विकिपीडिया पर गलत लिंक को सही करना आपकी नजर में गलत है, तो मुझे हमेशा के लिए ब्लॉक करना उचित जान पड़ता है। अगर ऐसा नहीं है तो आपके द्वारा मुझे बिना पूर्व सूचना दिए ब्लॉक करना एक उचित कदम नहीं है। आपसे अनुरोध है कि मुझे एक अवसर देने की कृपा करें, क्योंकि मैं विकिपीडिया पर नया हूं और अपनी समझ के अनुसार संपादन करने की कोशिश करता हूं। एक बार फिर से अनुरोध है कि मेरे खिलाफ उठाए गए इतने बड़े कदम पर नरमी बरतते हुए मुझे एक अवसर और प्रदान करें। आपकी अतिकृपा होगी।

आपने श्रेणी:भारतीय पत्रकार पृष्ठ पर स्वयं की आत्मकथा लिखने का प्रयास किया है इतिहास और हटाये जाने के बाद भी नहीं माने। यही नहीं, अवरोध के बाद नया खाता बना कर पुनः यही कार्य आरंभ कर दिया। साथ ही आपने अपने प्रयोगपृष्ठ पर भी स्वप्रचार किया। उक्त गतिविधियाँ केवल गलत लिंक सही करने का कार्य नहीं हैं जैसा कि आप अभी कह रहे। --SM7--बातचीत-- 16:54, 3 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें
श्रीमान, ऐसा करना गलत होता है, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। प्रयोगपृष्ठ पर क्या डालना होता है इसके बारे में भी मैं ज्यादा अवगत नहीं हू। जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया था कि मैं विकिपीडिया संपादन के क्षेत्र में महज एक महीने पहले ही आया हूं। इस कारण मुझे इससे जुड़े नियम कायदों की जानकारी बिलकुल नहीं है। मैं मानता हूं कि मैंने मूर्खतापूर्ण कृत्य किया है, लेकिन ये अनजाने में किया गया अपराध है। आप वर्षों से इस कार्य में लगे हुए हैं और हो सकता है कुछ गलतियां शुरुआती दौर में आपसे भी हुई हो। इसलिए एक बार इस कृत्य के लिए क्षमा प्रदान करें, आगे से किसी भी प्रकार का संपादन करने से पूर्व मैं आपसे सलाह लूंगा, जिससे एक अच्छा संपादन पूर्ण कर सकूं। आशा है आप इस नासमझी भरी गलती को माफ करके एक मौका देंगे। Pulakit Sharma (वार्ता) 17:04, 3 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें
श्रीमान, आपसे पूर्व में भी खुद पर लगाए प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया था। एक बार फिर से आपसे यह अनुरोध कर रहा हूं कि मुझे विकिपीडिया के नियम कायदों का ज्यादा भान नहीं होने के कारण मैं कुछ मूर्खतापूर्ण कृत्य कर बैठा था। अत: अनुरोध है कि आप कृप्या करके आपके द्वारा लगाए प्रतिबंध को हटाकर एक बार मौका प्रदान करें। इसके बाद भी अगर आप ऐसा कृत्य करते पाए तो अवश्य मुझे आजीवन के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं भविष्य में किसी भी प्रकार का संशय होने पर आपसे या अन्य किसी भी अनुभवी संपादक से जरूर राय लूंगा, जिससे मैं पूर्व वाली गलती करने से बच सकूं। आपसे अनुरोध है कि प्रतिबंध हटाकर एक बार मौका जरूर दें। Pulakit Sharma (वार्ता) 12:14, 7 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें
श्रीमान S7 जी,
भारत में कई मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो लोगों को अपनी बातों के जरिए प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। इनमें विवेक बिंद्रा, संदीप माहेश्वरी, गौर गोपाल दास, श्री सद्गुरु जैसे कई लोग हैं, लेकिन इनसे जुड़ा कोई भी पेज अभी तक हिंदी में नहीं दिखा है। अंग्रेजी में एक ही पेज पर सभी लोगों के नामों से जुड़ा पेज जरूर है। इसके बावजूद उस पर कुछ गिने चुने लोगों के नाम ही दिए हैं। आपसे अनुरोध है कि ऐसे लोगों का भी एक पेज बनाएं, जिससे लोग इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। और इनसे और ज्यादा प्रेरित हो सकें। आशा करता हूं आप इससे जुड़ा पेज अवश्य बनाएंगे। यहीं अपनी लेखनी को विराम देता हूं और आशा करता हूं कि आप मेरे सुझाव पर अवश्य विचार करेंगे और उसे अमल में लाने का भी प्रयास करेंगे। धन्यवाद Pulakit Sharma (वार्ता) 12:10, 8 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें
आपकी मेल मिली। आपको इस शर्त के साथ अनवरोधित किया जाता है कि अवरोध हटने के बाद आप पुनः किसी प्रकार का प्रचारात्मक लेखन नहीं करेंगे; चाहे स्वयं का अथवा किसी अन्य व्यक्ति का। नए विषयों पर लेख बनाने से पहले विकिपीडिया की उल्लेखनीयता नीति अवश्य पढ़ें। जो व्यक्ति पर्याप्त उल्लेखनीयता नहीं रखते उनपर पृष्ठ बनाना प्रचार कार्य माना जाता है, ऐसा करने पर आपको पुनः अवरोधित किया जा सकता है। विकिपीडिया पर भावी योगदान के लिए शुभकामनाएँ।--SM7--बातचीत-- 20:55, 12 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें
श्रीमान S7,
अनवरोधित करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार।
श्रीमान मैं आपको बताना चाहता हूं कि हिंदी में विकिपीडिया पर भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर के नाम से कोई पेज नहीं है, जबकि अंग्रेजी में इस श्रेणी में पेज बना हुआ है। मुझे लगता है कि हमें यह पेज बनाना चाहिए, जिससे विकिपीडिया पर हिंदी में भी इस प्रकार के मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में लोग पढ़ सकें। Pulakit Sharma (वार्ता) 11:37, 13 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें
श्रीमान SM7
मैं आपको बताना चाहता हूं कि हिंदी में विकिपीडिया पर भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर के नाम से कोई पेज नहीं है, जबकि अंग्रेजी में इस श्रेणी में पेज बना हुआ है। मुझे लगता है कि हमें यह पेज बनाना चाहिए, जिससे विकिपीडिया पर हिंदी में भी इस प्रकार के मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में लोग पढ़ सकें। Pulakit Sharma (वार्ता) 13:53, 29 जनवरी 2023 (UTC)उत्तर दें