साँचा:आज का आलेख २० मार्च २००९

त्र्यम्बक शर्मा
त्र्यम्बक शर्मा
त्र्यम्बक शर्मा (५ सितम्बर १९७०) भारत के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हैं। उन्हें विशेष रुप से कार्टून आधारित एकमात्र मासिक पत्रिका कार्टूनवाच के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। शंकर्स वीकली के बाद भारत में कार्टून पत्रिका प्रारंभ करने वाले त्र्यम्बक शर्मा का जन्म छत्तीसगढ़ में और शिक्षा दुर्ग-भिलाई और रायपुर में हुई। भिलाई के कल्याण महाविद्यालय से विज्ञान में स्नातक होने के बाद त्र्यम्बक ने रायपुर से पत्रकारिता में स्नातक डिग्री प्राप्त की। कार्टूनवाच पत्रिका के प्रकाशन के चलते वे सपरिवार रायपुर में ही बस गए।