विश्व ओजोन दिवस

मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का स्मरणोत्सव

16 सितंबर को पूरी दुनिया में यह विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है।[1] जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है। मुख्यतया इस दिवस का आयोजन करने की वजह यह है कि ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ओजोन क्या है? यह ऑक्सीजन के 3 परमाणु से मिलकर बना हुआ एक प्रकार की गैस है जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है या समुद्र तट से 30 या 32 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसकी क्षमता अधिक होती है। यह तीखे गंद वाली विषैली गैस है जिसका आईपीसी नाम tricks John है, इसका घनत्व 2.14 किलोग्राम/ मीटर क्यूब होता है।

विश्व ओजोन दिवस

1957-2001 में दक्षिणी गोलार्ध पर ओजोन छिद्र
अनुयायी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य
तिथि 16 सितंबर
आवृत्ति वार्षिक
प्रथम बार 1994

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है और विश्व ओजोन दिवस की थीम, इतिहास और लक्ष्य".