अकेला (1991 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

अकेला 1991 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

अकेला
चित्र:अकेला.jpg
अकेला का पोस्टर
अभिनेता अमिताभ बच्चन,
जय किशन श्राफ,
अमृता सिंह,
मीनाक्षी शेषाद्रि,
किरन जुनेजा,
हेलन,
शशि कपूर
प्रदर्शन तिथि(याँ) [[]], 1991
देश भारत
भाषा हिन्दी

संक्षेपसंपादित करें

चरित्रसंपादित करें

मुख्य कलाकारसंपादित करें

दलसंपादित करें

संगीतसंपादित करें

रोचक तथ्यसंपादित करें

परिणामसंपादित करें

बौक्स ऑफिससंपादित करें

वर्ष 1991 में प्रदर्शित हुई यह फिल्म megastar अमिताभ बच्चन जी की 1 average फिल्म थी जिसका बजट 4 करोड़ 50 लाख रुपये था पहले सप्ताह में ही फिल्म 3 करोड़ रुपये कमा गई पर बाद में यह ऐसा कमाल न दिखा सकी और इसकी भारत में कमाई हुई थी 5 करोड़ 60 लाख रुपये जबकि worldwide कमाई कर इस फिल्म ने कुल कमाई की 7 करोड़ 90 लाख रुपये

समीक्षाएँसंपादित करें

नामांकन और पुरस्कारसंपादित करें

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें