अकोन्ड्राइट
(अकौंड्राइट से अनुप्रेषित)
अकोन्ड्राइट (Chondrite) ऐसे पत्थरीले (ग़ैर-धातुदार) उल्काओं (मीट्योराइटों) को कहा जाता है जिनमें कोन्ड्रूल (गोलाकार पत्थरीले आदि-कण) न हों। क्योंकि यह कण सौर मंडल के शुरुआती सृष्टि-क्रम में मौजूद थे इनकी अनुपस्थिति का मतलब यह है कि उल्का किसी बड़ी वस्तु का अंश है जिसमें उसकी सामग्री पर पिघलाव और परतीकरण जैसी प्रक्रियाएँ हुई हैं। इस कारणवश कोन्ड्राइट और अकोन्ड्राइट उल्काओं को काटकर देखा जाए तो उनका ग्रंथन एक-दूसरे से भिन्न लगता है।[1]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Mason, B. (1962). Meteorites. New York: John Wiley.