अपना दल (सोनेलाल)
अपना दल (सोनललाल), उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में सक्रिय एक भारतीय राजनीतिक दल है। पार्टी को मुख्य रूप से वाराणसी-मिर्जापुर क्षेत्र के ओबीसी समुदायों का समर्थन मिलता है। अनुप्रिया पटेल वर्तमान में भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। अपना दल वर्तमान में उत्तर प्रदेश में तीसरा बड़ा दल बन गया है कुर्मी समाज में इस दल की ज्यादा पकड़ है यह दल एक पारिवारिक दल है इसकी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल खुद है इन्होंने अपने पति को भी एमएलसी बनवाकर उत्तर प्रदेश सरकार मे प्राविधिक शिक्षा मंत्री बनवा दिया और खुद केंद्र सरकार की वस्त्र उद्योग राज्य मंत्री है ये जनता के के लिए कोई कार्य नहीं करती है केवल अपने और अपने पति का हित चाहती हैं अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा से लगातार दो बार चुनाव जीतने के बाद भी यहां का विकास नहीं करा सकी यहां के क्षेत्र काफी पिछड़े हुए हैं लालगंज और मड़िहान जैसे क्षेत्रों में पानी की भारी समस्या से जिसका समाधान भी नही करा सकी