अभय भूषण

भारतीय संगणक वैज्ञानिक

अभय भूषण इंटरनेट टीसीपी/आईपी संरचना के विकास में शामिल एक प्रमुख योगदानकर्ता तथा संचिका स्थानांतरण प्रोटोकॉल और ईमेल प्रोटोकॉल के प्रारंभिक संस्करणों के लेखक रहे है। वह वर्तमान में आईआईटी कानपुर फाउंडेशन के अध्यक्ष है।[1]

अभय भूषण
शिक्षा की जगह मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
पेशा संगणक वैज्ञानिक
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

जीवन - यात्रा संपादित करें

भूषण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से विद्युत अभियान्त्रिकी में बी.टेक की डिग्री प्राप्त करने वाले पहले बैच (१९६०-६५) के स्नातक है।[2] तत्पश्चात्, उन्होंने मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान से विद्युत अभियान्त्रिकी में मास्टर्स के साथ-साथ प्रबंधन की डिग्रियाँ हासिल की।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Linkedin". मूल से 19 अगस्त 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 नवंबर 2010.
  2. "IIT Global Archives". मूल से 8 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 फ़रवरी 2011.