अभिरामी

फिल्म अभिनेत्री

अभिरामी (अंग्रेज़ी: Abhirami) (जन्म ;दिव्या गोपकुमार ,जुलाई १९८३ में हुआ था। यह एक भारतीय मलयालम भाषी फ़िल्म अभिनेत्री और टेलीविजन होस्ट है। अभिरामी ने मलयालम के अलाव कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत १९९५ में एक छोटे किरदार से की थी जबकि २००४ में अच्छी - अच्छी फिल्मों में कार्य किया।

अभिरामी
चित्र:अभिरामी.jpg
जन्म July 1983 (1983-07) (आयु 39)[1]
व्यवसाय अभिनेत्री, टेलीविजन होस्ट
कार्यकाल 1995–2004; 2013–वर्तमान
जीवनसाथी राहुल पवनन (2009–वर्तमान)

व्यक्तिगत जीवन और शिक्षासंपादित करें

अभिरामी जिनका बचपन ' दिव्या गोपिकुमार था का जन्म जुलाई १९८३ में एक तमिल परिवार में हुआ था। इस कारण इनकी मातृभाषा तमिल है।[1][2] इनका जन्म केरल में हुआ था और वहीं पली बढ़ी थीं।[3][4]

सन्दर्भसंपादित करें

  1. "A chat with Abhirami". Thehindu.com. 2003-05-14. मूल से 21 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-06-02.
  2. "Welcome to". Sify.com. मूल से 2 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-06-02.
  3. "Abhirami makes a bold reentry into tinseltown - The Times of India". Timesofindia.indiatimes.com. 2014-02-10. मूल से 7 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-06-02.
  4. "അഭിരാമി തിരിച്ചുവരാന്കാരണം കമലഹാസനാണ്‌". Mangalam.com. मूल से 7 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2015-06-02.