आचेही भाषा (आचेही: बाहसा आचेह, Bahsa Acèh, بهسا اچيه) इण्डोनेशिया के सुमात्रा द्वीप से सुदूर पश्चिम आचेह क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा है। यह ऑस्ट्रोनीशियाई भाषा-परिवार की मलय-पोलेनीशियाई शाखा की चामी भाषा उपशाखा की एक भाषा है।[1][2]

आचेही
Bahsa/Basa Acèh
بهسا اچيه
उच्चारण बाहसा/बासा आचेह
बोलने का  स्थान इण्डोनेशिया
तिथि / काल 2000 जनगणना
क्षेत्र आचेह, सुमात्रा द्वीप
समुदाय आचेही लोग
मातृभाषी वक्ता 35 लाख
भाषा परिवार
लिपि रोमन लिपि
अरबी लिपि
भाषा कोड
आइएसओ 639-3 ace
आचेह प्रान्त, सुमात्रा (हरे रंग में)
आचेह प्रान्त, सुमात्रा (हरे रंग में)

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Mark Durie, "The So-Called Passive of Acehnese," p. 104.
  2. Paul Sidwell. "Dating the separation of Acehnese and Chamic by etymological analysis of the Aceh-Chamic lexicon." (, Alternate Archived 2014-11-08 at the वेबैक मशीन,)