आनंदपुर गाँव, पिपरिया (लखीसराय)
आनंदपुर पिपरिया, लखीसराय, बिहार स्थित एक गाँव है।
आनंदपुर | |||
— गाँव — | |||
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०) | |||
देश | भारत | ||
राज्य | बिहार | ||
ज़िला | लखीसराय | ||
आधिकारिक भाषा(एँ) | हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी | ||
विभिन्न कोड
| |||
आधिकारिक जालस्थल: http://lakhisarai.bih.nic.in/ |
भूगोल
संपादित करेंआनंदपुर के उत्तर में सैदपुरा,दक्षिण में जजवारा, पूर्व में बेलथुआ और पश्चिम में चंदनपुरा है। यह गांव अपने जिले लखीसराय और थाना सूर्यगढ़ा से ९ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। यह एक टीले की भांति कई समुदाय का डेरा है। आनंदपुर में भूमिहार,यादव,पासवान, बढ़ई जैसी कई जातियों के लोग समान भाउ के साथ एक मत से जीवन यापन करते हुए। इस गांव की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है।
जनसांख्यिकी
संपादित करेंयहां की अनुमानित जनसंख्या १३०० है , जिसमें की यादव की संख्या सबसे अधिक है , फिर भूमिहार ,कहार , बढ़ी इत्यादि क्रमशः हैं ।
यातायात
संपादित करेंएनएच ३३ मुख्य रोड जो की सैदपुरा से गुजरती है जिससे फूट कर एक रोड जो की देता बांध कही जाती है । यही रोड हमें आनंदपुर ग्राम पहुंचाती है।
रेलगाड़ी द्वारा भी यहां आया जा सकता है और नजदीकी हाल्ट पवई है ।
आदर्श स्थल
संपादित करेंइस ग्राम में चहुंओर अत्यंत ही मनोरम दृश्य है जो पहाड़ों,खेतों और पेड़ों से घिरा हुआ है । गांव के मध्य में एक अति सुंदर शिव मंदिर है जो की अपनी महिमा के द्वारा प्रसिद्ध है ।
शिक्षा
संपादित करेंइस गांव में एक सरकारी विद्यालय है जो की ५वीं तक ही सीमित है और २ निजी संस्थान है जो की ५ तक ही सीमित है जिनके नाम हैं , श्रृंगी ऋषि पब्लिक स्कूल और बीकेएस पब्लिक स्कूल। मूलतः यहां शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है , अनुमानित साक्षरता दर लगभग ६० प्रतिशत है ।
सन्दर्भ
संपादित करेंबाहरी कड़ियाँ
संपादित करें
यह भारत में स्थित किसी गाँव-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |