आनंदपुर गाँव, पिपरिया (लखीसराय)

भारत के बिहार राज्य का एक गाँव

आनंदपुर पिपरिया, लखीसराय, बिहार स्थित एक गाँव है।

आनंदपुर
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला लखीसराय
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://lakhisarai.bih.nic.in/

निर्देशांक: 25°06′N 85°54′E / 25.10°N 85.90°E / 25.10; 85.90

भूगोल संपादित करें

आनंदपुर के उत्तर में सैदपुरा,दक्षिण में जजवारा, पूर्व में बेलथुआ और पश्चिम में चंदनपुरा है। यह गांव अपने जिले लखीसराय और थाना सूर्यगढ़ा से ९ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। यह एक टीले की भांति कई समुदाय का डेरा है। आनंदपुर में भूमिहार,यादव,पासवान, बढ़ई जैसी कई जातियों के लोग समान भाउ के साथ एक मत से जीवन यापन करते हुए। इस गांव की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है।

जनसांख्यिकी संपादित करें

यातायात संपादित करें

आदर्श स्थल संपादित करें

शिक्षा संपादित करें

इस गांव में एक सरकारी विद्यालय है जो की ५वीं तक ही सीमित है और ३ निजी संस्थान है जो की ५ तक ही सीमित है जिनके नाम हैं –आवासीय श्री कृष्ण विद्या मंदिर,श्रृंगी ऋषि पब्लिक स्कूल और बीकेएस पब्लिक स्कूल।जिसमे की श्री कृष्ण विद्या मंदिर आस पास के सभी संस्थानों में सबसे प्राचीन है।


सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें