आमिना बिन्त वहब

पैगंबर मुहम्मद की माँ
(आमिना बिन्त वहाब से अनुप्रेषित)

आमिनाह बिन्त वहब् (अरबी: آمنة بنت وهبʼĀminah bint Wahb; मृत्यु 577 ई) हज़रत मुहम्मद की माता थीं। [1] इन्के पति का नाम अब्दुल्लाह इब्न अब्द मुत्तलिब था।

आमिनाह बिन्त वहब
जन्म मदीना, हिजाज़, अरेबिया (अब सऊदी अरब)
मौत 577 ई / –46 हिजरी पूर्व
मौत की वजह अनारोग्य
समाधि अल-अब्वा, सऊदी अरब
जीवनसाथी अब्दुल्लाह इब्न अब्दुल मुत्तलिब
बच्चे मुहम्मद (पुत्र)
माता-पिता वहब इब्न अब्द मुनाफ़ (पिता)
बर्राह बिन्त अब्दुल उज़्ज़ा (माता)
अल-अब्वा, सऊदी अरब
बीबी आमिनाह की क़ब्र, जो 1998 में ढाई गई।

प्रारंभिक जीवन और विवाह

संपादित करें

वहब इब्न अब्द मुनाफ़ और बर्राह बिन्त अब्दुल उज़्ज़ह की पुत्री आमिना थीं। इनका जन्म शहर मक्काह में हुआ। [2] इनका वंश बनू ज़ुह्रा से जुड़ कर क़ुरैश क़बीले से होता हुआ हज़रत इब्राहीम पैगंबर के पुत्र हज़रत इसमाईल पैगम्बर से जा मिआ [3] कहा जाता है कि इनका मस्तक तेज से चमकता था, यह तेज हज़रत मुहम्मद का नूर था। अब्दुल्ला बहुत ही सुन्दर थे, अरब की कई स्त्रियां इनसे विवाह करना चाहती थीं कि वह सुन्दर संतान पायें। मुहम्मद का नूर, अब्दुल्ला द्वारा आमिना पर प्रकट हुवा।[4]

अब्दुल्ला के पिता काबा गृह के रखवाली थे। इनके विवाह के बाद अब्दुल्लाह को शाम (सिरिया) को व्यापार निमित्त बुलाया गया। अब्दुल्ला कारवान से सिरिया प्रयाण शुरू किया। रास्ते में वह अनारोग्य के कारण स्वर्गवासी होगए। उस समय आमिना गर्भवती थीं। पति की अकाल मृत्यु के कारण आमिना दुखित हुवीं और उस दुःख से बाहर न आसकीं।[5]

  1. Muhammad Mustafa Al-A'zami (2003), The History of The Qur'anic Text: From Revelation to Compilation: A Comparative Study with the Old and New Testaments, p.22, 24. UK Islamic Academy. ISBN 978-1872531656.
  2. The Life of the Prophet Muhammad (saw) by Ibn Hisham: Volume 1, Page 181
  3. ISBN 0-19-287605-8.
  4. Kathir, Ibn. The Life of the Prophet Muhammad : Volume 1. Trans. Prof. Trevor Le Gassick. Garnet Publishing: Lebanon, 1998. ISBN 1-85964-142-3.
  5. Armstrong, Karen. Muhammad: A Biography of the Prophet. HarperSanFrancisco: San Francisco, 1993. ISBN 0-06-250886-5

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें