आवर्त (आवर्त सारणी)
(आवर्त सारणी आवर्त से अनुप्रेषित)
रासायनिक तत्त्वों की आवर्त सारणी में तत्त्व क्षैतिज पंक्तियों की शृंखलाओं (या आवर्तों) में व्यवस्थित किये गए हैं। किसी आवर्त के सभी तत्त्वों में इलेक्ट्रॉन कोशों की संख्या समान होती है।
आवर्त सारणी के एस-खण्ड और पी-खण्ड में, समान आवर्त के तत्त्व प्रायः गुणों में आवर्तिता और समानता प्रदर्शित नहीं करते हैं (ऊर्ध्वाधर आवर्तिता समूहों में अधिक महत्त्वपूर्ण हैं)। यद्यपि, डी-खण्ड में, सभी अवधियों में आवर्तिता महत्त्वपूर्ण हो जाते हैं, और एफ़-खण्ड तत्त्वों में सभी अवधियों में उच्च स्तर की समानता दिखाई देती है।