आशका गोरडिया (जन्म 27 नवम्बर 1985) अहमदाबाद ,गुजरात ,भारत) एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री है। इनको कई फैशन सम्बन्धित आयोजनों में प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। [1]इन्होंने कई हिंदी धारावाहिकों में कार्य किया है। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कुसुम नामक धारावाहिक (2003-05) में कुमुद के किरदार से की। फिर इन्हें २०१२ में आए धारावाहिक लागी तुझसे लगन से सफलता मिली।[2] फिर वे बिग बॉस के ६ठें संस्करण में नज़र आईं।

आशका गोरडिया
जन्म 27 नवम्बर 1985 (1985-11-27) (आयु 39)
अहमदाबाद ,गुजरात ,भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 2002-वर्तमान

दूरदर्शन पर उपस्थिति

संपादित करें

काल्पनिक धारावाहिक

संपादित करें
वर्ष कार्यक्रम चरित्र टिप्पणी
2002 अचानक ३७ साल बाद कमल [3]
2003-2005 कुसुम (धारावाहिक) कुमुद [4]
2004 क्युँकि सास भी कभी बहु थी रज़िया
2006 अकेला किन्नारी
2006-2007 कहीं तो होगा गायत्री अहलुवालिआ
2006-2007 सिंदूर तेरे नाम का अर्पिता राएजादा
2007-2008 विरुद्ध नैना चोपडा [5]
2007-2008 मेरे अपने सानिया पांडे [6]
2008-2009 सात फेरे कलिका
2009 स्पेसल्स @ १० तारा कहानी- हिरोईन- ज़िंदगी के पन्नों से
2010-2011 लागी तुझसे लगन कलावती नामांकित — खलनायिका के किरदार के लिये इंडियन टेली एवार्ड्स ( भारतीय टेलीविज़न पुरस्कार ) (2012)
2013-वर्त्मान भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप धीर बाई भटियानी
2014 गेट रिच विद आश्का आशका गुजराती धारावाहिक

रियाल्टी शो

संपादित करें

रियाल्टी शो सत्य आधारित घटनाओं पर बनाए गये चलचित्र होते हैं। इनमें अधिकतर किसी प्रकार की प्रतियोगिता होती है जो हफ्तों तक चलती है और प्रतिभागियों को अपने हुनर के बदौलत लक्ष्य प्राप्त करना होता है जो कि धारावाहिक के अंतिम अध्याय (एपिसोड) में प्रसारित होता है। उदाहरण इंडियन आइडल जो कि एक संगीत आधारित प्रतियोगिता है।

वर्ष शीर्षक टिप्पणी
2006 जेट सेट गो प्रतिभागी
2008 कभी कभी प्यार कभी कभी यार प्रतिभागी (दूसरे हफ्ते में बाहर हुईं) [7]
2010 मिस्टर & मिसेज़ टीवी प्रतिभागी
2010 कौन बनेगा करोणपति ४ मेहमान के रूप में
2011 फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4 प्रतिभागी
2012 बिग बॉस ६ प्रतिभागी[8] (83वें दिन बाहर हुईं)
  1. http://www.mouthshut.com/review/Viruddh-TV-Serial-review-psptumluom[मृत कड़ियाँ]
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 9 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जून 2015.
  3. "Achanak, 37 saal baad - TV Serial Review".
  4. "Nausheen Ali Sardar in 'Kkusum'? Not yet!".
  5. "Viruddh - TV Serial Review".[मृत कड़ियाँ]
  6. "It's Smriti all the way for Aashka".
  7. "Aashka Goradia and gang are a nightmare". मूल से 6 नवंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जून 2015.
  8. "What to expect from Bigg Boss 6 contestants...".