इत्तेफ़ाक़ (1969 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

इत्तेफ़ाक़  बी आर चोपड़ा द्वारा सन् 1969 में निर्मित और उन्हीं के भाई यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित भारतीय रहस्यमय रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका तथा नन्दा , बिन्दू , मदन पुरी और इफ़्तिखार ने सहायक भूमिका निभायी है। सलिल चौधरी संगीतकार हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर "सेमी-हिट" रही। यह फिल्म 1965 की अमेरिकी फिल्म 'साइनपोस्ट टू मर्डर' की रीमेक है। इसे पहले सरिता जोशी अभिनीत गुजराती नाटक 'धुम्मस' में प्रस्तुत किया गया था।

इत्तेफ़ाक़
चित्र:Ittefaq.jpg
निर्देशक यश चोपड़ा
लेखक जी०आर० कामथ (कहानी एवं पटकथा), अख़्तरुल ईमान (संवाद)
निर्माता बी आर चोपड़ा
अभिनेता राजेश खन्ना
नन्दा
इफ़्तिखार
छायाकार K.G
संगीतकार सलिल चौधरी
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 10 अक्टूबर 1969 (1969-10-10)
लम्बाई
105 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी

यह चौथी बॉलीवुड फिल्म (नौजवान , मुन्ना और कानून के बाद ) थी जिसमें कोई गाना नहीं था। उल्लेखनीय बात यह थी कि 1960 में इसी प्रोडक्शन अर्थात् बीआर फिल्म्स की 'कानून' भी एक गीत रहित फिल्म थी और उसमें भी नंदा ही नायिका थी। कनून और इत्तेफाक दोनों की एक और आम विशेषता यह थी कि इन दोनों गीतरहित फिल्मों में सलिल चौधरी ही संगीत निर्देशक थे। इस फिल्म को 1969 और 1971 के बीच मुख्य भूमिका में राजेश खन्ना अभिनीत 17 लगातार हिट फिल्मों में से एक माना जाता है।

इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार एवं एम॰ए॰ शेख को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ ध्वनि अंकन पुरस्कार प्राप्त हुआ था

कथावस्तु

संपादित करें

मुख्य कलाकार

संपादित करें

गीत-संगीत

संपादित करें

बाॅक्स ऑफिस

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें