इशरत अली
भारतीय फ़िल्म अभिनेता
इशरत अली पूर्व भारतीय फ़िल्म अभिनेता है। 1988 की कालचक्र से उन्हें पहचान मिली और 90 के दशक में वह कई फिल्मों में खलनायक एवं अन्य सहायक भूमिकाओं को निभाएं।[1] उनके कुछ मशहूर किरदार क्रान्तिवीर (1994), आंदोलन (1995), टक्कर (1995), दिल तेरा दीवाना (1996), बिच्छू (2000) एवं ग़दर: एक प्रेम कथा (2001) में रहे हैं।[2]
वह टीवी धारावाहिक चिड़िया घर में भी अभिनय किये हैं। अब वह अभिनय कार्य से संन्यास ले चुके हैं और धार्मिक कार्यों में रहते हैं।[3]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "5 बार के नमाजी, कैसे बने 'गदर' के काजी? स्पॉट ब्वॉय से खूंखार विलेन बनने की अनूठी है कहानी". News18 हिंदी. 20 अगस्त 2023. अभिगमन तिथि 25 मार्च 2024.
- ↑ "गदर: एक प्रेम कथा के ये सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, एक ने छोड़ दी इंडस्ट्री". नवभारत टाइम्स. अभिगमन तिथि 25 मार्च 2024.
- ↑ "Gadar 2: सनी देओल की फिल्म के 4 स्टार की हो चुकी मौत, 1 हीरो एक्टिंग छोड़ मना मौलवी, पढ़ता है 5 वक्त की नमाज". News18 हिंदी. 10 अगस्त 2023. अभिगमन तिथि 25 मार्च 2024.