इश्मित सिंह भारत के सबसे प्रतिभाशाली नवोदित गायकों में से एक थे। स्टार प्लस के रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया के वर्ष 2007 के विजेता गायक लुधियाना के इश्मित सिंह 24 नवंबर 2007 को लखनऊ के हर्षित सक्सेना को हराकर हिंदुस्तान की आवाज बने थे। वे इस प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद महज 18 साल की उम्र में अपनी दिलकश आवाज के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इश्मित को स्वयं अपने हाथों से विजेता का खिताब सौंपा था।

इश्मीत सिंह
ਇਸ਼ਮੀਤ ਸਿੰਘ ਸੋਢੀ
इश्मीत सिंह
इश्मीत सिंह
पृष्ठभूमि
जन्म नामIshmeet Singh Sodhi
जन्म2 सितम्बर 1988
Ludhiana, Punjab, India
निधन29 जुलाई 2008(2008-07-29) (उम्र 19)
Chaaya Island Dhonveli, Maldives
विधायेंPlayback singing, Indian classical music
पेशागायक
वाद्ययंत्रVocalist
सक्रियता वर्ष2007–2008
वेबसाइटishmeetsinghfoundation.org
Ishmeet Singh Music Institute

बुधवार ३० जुलाई २००८ को तरण ताल में डूब जाने के कारण मालदीव में उनका आकस्मिक निधन हो गया। इश्मित के निधन पर लता मंगेशकर, आशा भोसले, अभिजीत भट्टाचार्य और अलका यागनिक समेत संगीत जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।