उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड के देहरादून में स्थित एक राज्य विश्वविद्यालय है। सन 2009 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 के माध्यम से यह विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था। यह आयुर्वेद के साथ ही साथ आयुष के अन्य क्षेत्रों (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध चिकित्सा और होम्योपैथी) के शिक्षण और अनुसन्धान पर केंद्रित है।

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय
Uttarakhand Ayurved University logo.png

स्थापित2009
प्रकार:सार्वजनिक
कुलपति:अरुण कुमार त्रिपाठी[1]
अवस्थिति:देहरादून, उत्तराखण्ड, भारत
सम्बन्धन:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
जालपृष्ठ:www.uau.ac.in

परिसर और सम्बद्ध कॉलेज

संपादित करें

देहरादून में मुख्य परिसर के अलावा विश्वविद्यालय के हरिद्वार में भी दो परिसर हैं। 13 आयुर्वेद कॉलेज, दो होम्योपैथिक कॉलेज और एक यूनानी कॉलेज सहित 16 कॉलेज इससे सम्बद्ध हैं।

  1. "Home Page". www.uau.ac.in. Uttarakhand Ayurved University. अभिगमन तिथि 14 June 2020.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें