उत्पादन (अर्थशास्त्र)
अर्थशास्त्र में उत्पादन (Production) कुछ संसाधनों, तकनीकों और श्रम से किसी उपभोग करने वाली वस्तु या सेवा के बनाने को कहा जाता है। मसलन ऊन, सूत के धागों, बुनाई-सिलाई मशीनों में विद्युत की खपत और कारखानों में श्रमिकों के श्रम से स्वेटर उत्पादन करे जाते हैं।[1][2]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Kotler", P., Armstrong, G., Brown, L., and Adam, S. (2006) Marketing, 7th Ed. Pearson Education Australia/Prentice Hall.
- ↑ "Sickles, R., & Zelenyuk, V. (2019). Measurement of Productivity and Efficiency: Theory and Practice. Cambridge: Cambridge University Press. doi:10.1017/9781139565981" (PDF). मूल (PDF) से 10 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जुलाई 2020.