ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड
ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited (EESL)) भारत का एक संगठन है जिसको उजाला योजना के कार्यान्यवन का भार सौंपा गया है।
विद्युत मंत्रालय ने एनटीपीसी लिमिटेड, पीएफसी, आरईसी और पावरग्रिड के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) की स्थापना की है जिससे ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान की जा सके।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "संयुक्त उद्यम ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड की वेबसाइट". मूल से 9 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 सितंबर 2016.