उजाला योजना
उजाला योजना (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA)) भारत सरकार की एक योजना है जिसके अन्तर्गत कम मूल्य पर एल ई डी बल्ब दिये जाते हैं ताकि बिजली की बचत की जा सके। यह योजना 'बचत लैम्प योजना' के स्थान पर 01 मई 2015 को भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की। इस योजना के अन्तर्गत एक वर्ष के अन्दर ही 9 करोड़ एलईडी बल्बों की बिक्री हो गयी, जिससे लगभग 550 करोड रूपये के बिजली बिल की बचत हुई। उजाला योजना की तर्ज पर हिमाचल में गृहिणी सुविधा योजना की शुरुआत की गई है। जो की उजाला योजना का ही लघु रूप है।[1]
यह लेख इसका एक भाग है। नरेन्द्र मोदी | ||
---|---|---|
गुजरात विधान सभा चुनाव भारत के प्रधान मंत्री वैश्विक योगदान भारत |
इन्हें भी देखें
संपादित करें- उज्ज्वला योजना
- ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) - इसी कम्पनी को उजाला योजना के क्रियान्यवन का भार सौंपा गया है।
- एलईडी लैम्प
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- ‘उजाला’ योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब वितरित किए गए
- 230 रुपए में 20 वॉट की एलईडी ट्यूबलाइट
- ↑ "Himachal Grihini Suvidha Yojana Online Appy, application form". Sarkari Yojana (अंग्रेज़ी में). 2021-07-22. मूल से 24 जुलाई 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2021-07-24.