प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है। इसका आरम्भ भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने ९ मई २०१५ को कोलकाता में किया।[1]

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
देश भारत
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी
मन्त्रालय वित्त मंत्रालय (भारत)
प्रमुख लोग अरुण जेटली
आरम्भ 9 मई 2015; 9 वर्ष पूर्व (2015-05-09)
वर्तमान स्थिति सक्रिय

भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक एवं अन्य सरकारी बैंक अपना टार्गेट पूरा करने के लिए ग्राहकों को बिना बताए उनको इस स्कीम के लिए जोड़ कर गैर-कानूनी रूप से उनके खाते से पैसे काट रहे हैं। इसके अलावा ग्राहकों के शिकायतों को भी अनदेखा किया जा रहा है।[2]

प्रीमियम

संपादित करें

इसके लिए पहले वर्ष 20 रुपये और उसके बाद 12 रुपये प्रतिवर्ष कटता है। यदि किसी की आकस्मिक मृत्यु या स्थायी विकलांगता होती है तो उसे 2 लाख रुपये और स्थायी आंशिक विकलांगता हेतु 1 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता है।[3]

सरकारी बैंकों द्वारा इस स्कीम में बिना अनुमति लोगों को जोड़ कर खाते से पैसे काटने के कारण इसकी और बैंकों की खूब आलोचना होती रही है। जनवरी 2024 में एसबीआई द्वारा उनके अधिकारियों को बिना ग्राहकों की सहमति के उनका बीमा कर पैसे काटने से मना किया। हालांकि इसके बावजूद कई लोगों के खाते से बीमा हेतु अभी भी पैसे कट रहे हैं, और ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी तक नहीं है।[4]

  1. दैनिक जागरण. "प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये में करवाएं बीमा : उपायुक्त". Dainik Jagran. मूल से 7 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जुलाई 2018.
  2. अनुलेखा, रे (05 दिसंबर 2023). "SBI, Canara Bank deducting money for govt insurance schemes from savings accounts without consent; complaints flood X". इक्नोमिक्स टाइम्स. अभिगमन तिथि 20 जून 2024. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  3. दैनिक जागरण. "प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभारंभ आज". मूल से 7 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जुलाई 2018.
  4. "SBI warns staff against enrolling customers in insurance schemes without consent". मनीकंट्रोल. 25 जनवरी 2024. अभिगमन तिथि 20 जून 2024.

इन्हें भी देखें

संपादित करें