एंथोनी अमलराज

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी

अमलराज एंथोनी अपुथाराज (जन्म 24 जनवरी 1986) भारत के तमिलनाडु राज्य से एक पेशेवर टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा में अचंत शरत कमल के साथ स्वर्ण पदक जीता।[1]

एंथोनी अमलराज
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम अमलराज एंथोनी अपुथाराज
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म 24 जनवरी 1986 (1986-01-24) (आयु 38)
पोलुर, तमिलनाडु, भारत
कद 1.6 मी॰ (5 फीट 3 इंच)*
वज़न 64 कि॰ग्राम (141 पौंड; 10.1 स्टोन)

अमलराज ने अचंत शरत कमल को हराकर 2012 में आयोजित हुई राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप जीती।[2]

उन्हें 2017 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[3]

उन्होंने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों की टीम स्पर्धा में शरत कमल, हरमीत देसाई, साथियान गणानाशेखरन तथा सनिल शेट्टी के साथ स्वर्ण पदक जीता।[4]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Profile at 2014 CWG official website". मूल से 29 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 अगस्त 2014.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 19 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अप्रैल 2018.
  3. "Mariyappan Thangavelu, Anthony Amalraj delighted at being recommended for Arjuna Awards". फर्स्टपोस्ट. 4 अगस्त 2017. मूल से 19 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अप्रैल 2018.
  4. "Commonwealth Games 2018: Sharath Kamal leads India to gold medal in men's table tennis team event". फर्स्टपोस्ट. 10 अप्रैल 2018. मूल से 15 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2018.