हरमीत देसाई

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी

हरमीत देसाई (जन्म: १९ जुलाई १९९३) एक भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। वह सूरत, गुजरात से हैं।[1][2][3] [4] उन्होंने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों की टीम स्पर्धा में अचंत शरत कमल, एंथोनी अमलराज, साथियान गणानाशेखरन तथा सनिल शेट्टी के साथ स्वर्ण[5] तथा सनिल शेट्टी के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।[6]36वें राष्ट्रीय खेलों में हरमीत देसाई ने हरियाणा के सौम्यजीत घोष को 4-0 से हराकर पुरुष एकल टेबल टेनिस खिताब अपने नाम किया।[7]

हरमीत देसाई
व्यक्तिगत जानकारी
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म 19 जुलाई 1993 (1993-07-19) (आयु 31)
सूरत, गुजरात, भारत
  1. "Harmeet Desai touches career-high 95, three Indians in top-100". इण्डियन एक्सप्रेस. 3 मई 2017. मूल से 13 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 अप्रैल 2018.
  2. "Harmeet Desai". CWG Gold Coast 2018. मूल से 20 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अप्रैल 2018.
  3. "This is the best moment of my career: Harmeet Desai". सौमित्रा दास. द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. 11 अप्रैल 2018. मूल से 9 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अप्रैल 2018.
  4. "CWG 2018: Winning gold is like dream coming true, says Harmeet Desai's mother". इण्डियन एक्सप्रेस. 10 अप्रैल 2018. मूल से 20 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अप्रैल 2018.
  5. "Commonwealth Games 2018: Sharath Kamal leads India to gold medal in men's table tennis team event". फर्स्टपोस्ट. 10 अप्रैल 2018. मूल से 15 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 अप्रैल 2018.
  6. "CWG 2018: Sanil Shetty, Harmeet Desai win Bronze in table tennis men's doubles". इण्डिया टुडे. 14 अप्रैल 2018. मूल से 20 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अप्रैल 2018.
  7. "राष्ट्रीय खेल टीटी : गुजरात के हरमीत ने पुरुष, पश्चिम बंगाल की सुतीर्थ ने महिला एकल खिताब जीता (लीड-1)". 25 सितम्बर 2022. अभिगमन तिथि 14 अक्टूबर 2022.