एत्तोरे मार्चियाफावा

एत्तोरे मार्चियाफावा (1847, रोम- 1935, रोम), इटली के एक चिकित्सक तथा प्राणीविद् थे जिन्होंने मलेरिया पर शोध कार्य किया। 1880 से 1891, इन 11 वर्षों में इन्होने मलेरिया पर गहन शोध किया। आंजेलो सेली के साथ फ़्रांसीसी सैन्य चिकित्सक चार्ल्स लुई अल्फोंस लैवेरन के द्वारा मलेरिया पीडीतों के रक्त में खोजे गये नये प्रोटोज़ोआ का अध्ययन किये। इस सुक्ष्म जीव का नाम इन्होंने प्लास्मोडियम रखा। सन् 1925 में इन्होंने प्रथम अंतराष्ट्रीय मलेरिया सम्मेलन का आयोजन किया।

एत्तोरे मार्चियाफावा
जन्म 3 जनवरी 1847[1]
रोम[2]
मौत 23 अक्टूबर 1935[2] Edit this on Wikidata
रोम[2] Edit this on Wikidata
पेशा चिकित्सक, राजनीतिज्ञ,[3] विश्वविद्यालय शिक्षक Edit this on Wikidata
  1. "Ettore Marchiafava". अभिगमन तिथि 9 अक्टूबर 2017.
  2. https://www.treccani.it/enciclopedia/ettore-marchiafava_(Dizionario-Biografico). अभिगमन तिथि 24 मई 2021. गायब अथवा खाली |title= (मदद)
  3. http://dati.camera.it/ocd/persona.rdf/pr9887. अभिगमन तिथि 6 अप्रैल 2022. गायब अथवा खाली |title= (मदद)