अनुप्रयोग-विशिष्ट एकीकृत परिपथ (Application-specific integrated circuit (ASIC)) ऐसे एकीकृत परिपथ (IC) को कहते हैं जो किसी कार्य विशेष के लिये ही बनाया गया हो, न कि भिन्न-भिन्न कार्यों को करने के लिये। उदाहरण के लिये, किसी डिजिटल ध्वनि रेकार्डर में उपयोग के लिये बनाया गया आई सी। एसिक तथा उद्योग में उपयोग आने वाले मानक आई सी (जैसे 7400 या 4000 शृंखला) के बीच में भी एक प्रकार के आईसी आते हैं जिन्हें अनुप्रयोग-विशिष्ट मानक उत्पाद (Application-specific standard products (ASSPs)) कहा जाता है।

एक एसिक

इन्हें भी देखें

संपादित करें