शमसुल हुदा बिहारी या एस एच बिहारी एक प्रसिद्ध गीतकार थे। इन्होंने हिन्दी तथा उर्दू में रचनाएं की। इनका जन्म बिहार के आरा में हुआ था। आरंभ में कलकत्ता में रहते थे जहाँ से 1947 में उन्होंने बम्बई का रूख किया। इन्हें बांग्ला भाषा में भी महारथ हासिल थी पर इनकी रचनाएं मुख्यतः हिन्दी और उर्दू में रहीं।

शमसुल हुदा बिहारी
चित्र:S H Bihari.jpg
एस एच बिहारी
जन्म 1922 (1922)
आरा, बंगाल प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत
(आज का बिहार, भारत)
मौत 25 फ़रवरी 1987(1987-02-25) (उम्र एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित < ऑपरेटर। वर्ष)
पेशा गीतकार
कार्यकाल 1954-1986

संगीतकार ओ पी नैय्यर तथा गायक रफ़ी एवं गायिका आशा भोंसले के साथ इनकी जोड़ी बहुत प्रसिद्ध हुई। 1987 में उनका देहावसान हो गया।

प्रसिद्ध गीत

संपादित करें
वर्ष गीत गायक संगीतकार फिल्म
1954 देखो वो चांद छुपके करता है क्या इशारे हेमन्त कुमार, लता मंगेशकर हेमन्त कुमार, शर्त
1962 बहुत शुक्रिया, बड़ी मेहरबानी, मेरी ज़िंदगी में हुज़ूर आप आए मोहम्मद रफी, आशा भोंसले ओ पी नैय्यर एक मुसाफ़िर एक हसीना
1964 दीवाना हुआ बादल, सावन की घटा छाई मोहम्मद रफी, आशा भोंसले ओ पी नैय्यर कश्मीर की कली
1964 है दुनिया उसी की, ज़माना उसी का मोहम्मद रफी, आशा भोंसले ओ पी नैय्यर कश्मीर की कली
1968 कज़रा मुहब्बत वाला, अखिय़ों में ऐसा डाला आशा भोंसले, शमशाद बेगम ओ पी नैय्यर किस्मत