विमान पुल
एक विमान पुल (जिसे जेटवे,[1] जेटवॉक, एयरगेट, गैंगवे, ऐरोब्रिज़/एयरब्रिज़, स्काईब्रिज़, एयरट्युब, ई-स्पेस (E-SPES), या इसके आधिकारिक व्यवसायिक नाम यात्री बोर्डिंग पुल (PBB/Passenger Boarding Bridge)) के नाम से भी जानते हैं एक हटाया जा सकने वाला पुल होता है जो कि अधिकांशत: किसी हवाईअड्डा टर्मिनल के द्वार से वहाँ खडे किसी वायुयान के द्वार तक जुडता है। कुछ मामलों में इसे किसी पोत को बंदरगाह से जोडने के काम में भी लाया जाता है ताकि यात्री बिना बाहर के वातावरण में गये हुए ही सीधे टर्मिनल भवन से वायुयान के सुरक्षित वातावरण में प्रवेश कर सकें या विपरीत दिशा में यान से निकासी कर सकें।[2] भवन के ढाँचे, उँचाई, यान में ईढन भरने का स्थान और अन्य गतिविधियों की आवश्यकता नुसार एक हवाईपुल को एक स्थान पर ही स्थापित या इसकी लम्बाई बढाते हुए इसे हटाया या घुमाया जा सकता है।[2] इसका आविस्कार फ्रैंक डेर युवेन ने किया था।[3]
खगोलयात्रियों के खगोलीयविमानों में प्रवेश के लिये भी इसी प्रकार के यंत्रों का उपयोग होता है जिन्हें प्रक्षेपण यान की उँचाई के अनुसार स्थापित किया गया होता है और प्रक्षेपण से पहले हटा लिया जाता है।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Justia/trademarks Jetway शब्द एक पंजीकृत व्यवसायिक ट्रेडमार्क है।
- ↑ अ आ गेसेल, लौरेंस इ. (1992). The Administration of Public Airports. चैंडलर, एरीज़ोना: कोस्ट एयर. पपृ॰ 114–115. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0-9606874-7-5.
- ↑ बर्ल बरिलेंगेम (2013). I'll Fly to Hawaii — A century of Aviation. पैसिफिक मोनोग्राफ. पृ॰ 135. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9780962922763.