ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण ज़ी टीवी पर होने वाला है। इसका प्रसारण 22 मई से होगा। इसमें मुख्य किरदार में प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा हैं।

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं
शैलीप्रेम
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
उत्पादन
उत्पादन स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
मूल प्रसारण
नेटवर्कज़ी टीवी
प्रसारणमई 22, 2017 (2017-05-22)
  • प्रणव मिश्रा
  • ज्योति शर्मा

इसमें प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा को मुख्य किरदार हेतु लिया गया था। यह दोनों ही जयपुर के रहने वाले हैं। प्रणव ने बताया कि यहाँ तक का सफर काफी कठिन था। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले जिस धारावाहिक में मुझे लिया गया था, वो अब तक नहीं बन पाया था। इस कारण उन्हें डर लग रहा था कि कहीं इस बार भी ऐसा न हो जाये और अंत में उन्होंने जाने का फैसला भी कर लिया था और तभी इसके लिए उन्हें चुना गया। जब उनसे धारावाहिक के शीर्षक के बारे में पूछा गया कि प्रायः धारावाहिकों के शीर्षक फिल्मी गानों पर क्यों रखे जाते हैं, तो उन्होंने कहा कि गानों से आप आसानी से पूरे कहानी के बारे में आसानी से समझ सकते हैं।[1]

इसके शुरू होने से पहले एक घटना घटी थी, जिसके बारे में ज्योति ने बताया कि जब इसका निर्माण शुरू होने पहले प्रणव ने मुझे "बहन इधर आजा" कह कर बुलाया। हम दोनों जयपुर से ही हैं, शायद ये सोच कर उसने कहा हो। प्रणव ने कहा कि उसी समय ज्योति ने मुझे टोकते हुए कहा था कि हम लोग प्रेमी प्रेमिका का किरदार निभा रहे हैं और यदि हम लोग एक दूसरे को भाई बहन कहेंगे तो किरदार में कैसे ढल सकेंगे। इसी के बाद से हम दोनों के मध्य दोस्ताना व्यवहार शुरू हुआ।[2]

  1. "ऐसी दीवानगी के इस एक्टर के शुरू होने से पहले ही बंद होते थे शो". जागरण. 17 मई 2017. मूल से 25 मई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 मई 2017.
  2. "शो करना था रोमांटिक और हीरोइन को बहन बोलता था हीरो". नईदुनिया. 16 मई 2017. मूल से 21 मई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 मई 2017.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें