उमर अब्दुल्ला

भारतीय राजनीतिज्ञ
(ओमर अब्दुल्लाह से अनुप्रेषित)

उमर अब्दुल्ला (मार्च 1970 -- ) एक भारतीय नेता और कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं। उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ। उनके पिता फारूक अब्दुल्ला हैं। उमर जम्मू और कश्मीर के अब तक के सबसे युवा और प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

उमर अब्दुल्ला

पद बहाल
5 जनवरी 2009 – 8 जनवरी 2015
राज्यपाल नरिंदर नाथ वोहरा

कार्यकाल
2014 से 2020
चुनाव-क्षेत्र बीरवाह Abdullah

जन्म 10 मार्च 1970 (1970-03-10) (आयु 54)
रॉसफोर्ड, एसेक्स, ब्रिटेन
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल नेशनल कांफ्रेंस
जीवन संगी पायल नाथ (वि॰ 1994; वि॰वि॰ 2011)[1][2][3][4]

उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर 5 जनवरी 2009 को गठबंधन सरकार बनाई।

2014 के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार हुई। उन्होंने सोनवार तथा बीरवाह सीटों से चुनाव लड़ा। जिसमें बीरवाह सीट से वे विधायक निर्वाचित हुए।[5]

वह लोक सभा के भी सदस्य रह चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके उमर अब्दुल्ला को राजनीति विरासत में मिली है। उमर के नाम जम्मू-कश्मीर के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड है।अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य उमर अब्दुल्ला के नाम कई रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा उमर लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।[6]

  1. "होटल से शुरू हुई थी पूर्व सीएम की LOVE STORY, फिल्मों में भी अा चुके हैं नज़र". दैनिक भास्कर. 9 फ़रवरी 2017. मूल से 13 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 दिसम्बर 2017.
  2. Nairita (2011-09-15). "JK CM Omar Abdullah confirms Divorce but not Marriage". News Oneindia. मूल से 19 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-04-26.
  3. "Omar Abdullah divorcing wife after 17 years". Times of India. 2011-09-15. मूल से 19 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-04-26.
  4. "Omar Abdullah divorcing wife after 17 years". Indian Express. 2011-09-15. मूल से 25 जनवरी 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-04-26.
  5. "भारत निर्वाचन आयोग-विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन 2014 के रूझान एवं परिणाम". मूल से 28 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2014.
  6. "उमर अब्दुल्ला, जो बने जम्मू-कश्मीर के सबसे युवा सीएम, तोड़ दिया श्रीनगर का 'मिथ'". aajtak.intoday.in. मूल से 21 जुलाई 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-07-21.