कच्छपघात राजवंश

(कच्छपघात से अनुप्रेषित)

कच्छपघात ( कुशवाहा ) राजवंश (Kachchhapaghata dynasty) भारत का एक राजवंश था जिसने १०वीं से १२वीं शताब्दी ईसवी काल में मध्य भारत (आधुनिक मध्य प्रदेश) के पश्चिमोत्तरी भागों में शासन किया। धर्म सिंह इनमे एक अद्वितीय स्थान रखते है ।[2]

नक्शा
कच्छपघात राजवंश के स्थापत्यों की स्थिति[1]

"कच्छपघात" का अर्थ "कछुआ मारने वाला" है। यह वंश पहले गुर्जर-प्रतिहार राजवंश और चन्देल राजवंश के सामंत हुआ करता थे,कुछ समय पश्चात दोनों राजवंशों की स्थिति कमजोर होते ही कच्छपघातों ने स्वयं को उनसे अलग कर और स्वतंत्र राज करने लगे।कच्छप घातो ने ग्वालियर राज्य की स्थापना की और मध्य भारत के बड़े भूभाग पर काफी समय तक राज किया ,ग्वालियर के साथ साथ नरवर राज्य की भी स्थापना की गई जो की बहुत प्रसिद्ध राज्य रहा। यही नरवर राज्य से वर्तमान ग्वालियर के आसपास चंबल में कछवाहों ने अपना स्वतंत्र राज्य इंदुरखी की स्थापना की और एक साखा ने जयपुर आंबेर की स्थापना की । ।[3]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Om Prakash Misra 2003, पृ॰ 15.
  2. "Exploration Of Kadwaha, District Ashoknagar, Madhya Pradesh (2009-2010)". Bhopal: Archaeological Survey of India (Temple Survey Project). मूल से 28 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 May 2016.
  3. Henry Miers Elliot (1869). Memoirs on the History, Folk-Lore, and Distribution of the Races of the North Western Provinces of India. Trübner & co. पृ॰ 158.