कदवाया (Kadwaya) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के अशोक नगर ज़िले की ईसागढ़ तहसील का एक गाँव है।[1][2]

कदवाया
Kadwaya
कदवाया is located in मध्य प्रदेश
कदवाया
कदवाया
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°58′16″N 77°55′08″E / 24.971°N 77.919°E / 24.971; 77.919निर्देशांक: 24°58′16″N 77°55′08″E / 24.971°N 77.919°E / 24.971; 77.919
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलाअशोक नगर ज़िला
तहसीलईसागढ़
जनसंख्या (2011)
 • कुल4,572
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, बुंदेली
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

कदवाया एक बड़ा गाव है ,जिसमे कुल 1000 के लगभग परिवार रहते है, जो अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील, मध्य प्रदेश में स्थित गांव है। कदवाया पंडित रामबली शर्मा जी का जन्मस्थान हैं, जिन्होंने गाँव के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए मृत्यु तक सेवा की और पूरे मध्यप्रदेश में अपनी एक अमिट पहचान बनाई जो आज भी सुनी जा सकती है। कदवाया जो प्राचीन गढ़ी एंव माता बिजासन देवी के मंदिर के लिये प्रसिद्ध है। इस ग्राम में 15 देवयाले और एक मठ स्थित है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

तूमैन