कमोर्ता (Kamorta) भारत के निकोबार द्वीपसमूह का एक द्वीप है। यह पड़ोसी तेरेस्सा द्वीप से पूर्व में स्थित है। द्वीप पर एक कालाटापू नामक बस्ती स्थित है।[1]

कमोर्ता
द्वीप
देश भारत
राज्यअण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
ज़िलानिकोबार
जनसंख्या (2001)
 • कुल1,885
भाषाएँ
 • सरकारीकमोर्ता, हिन्दी
समय मण्डलआईएसटी (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Islands of Andaman and Nicobar Islands (India)". UN. मूल से 17 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 July 2014.