तेरेस्सा (Teressa), जिसे निकोबारी भाषाओं में लुरू (Luroo) कहते हैं, भारत के निकोबार द्वीपसमूह का एक द्वीप है। यह पड़ोसी कमोर्ता द्वीप से पश्चिम में और कत्चल द्वीप से पश्चिमोत्तर में स्थित है। तेरेस्सा से छोटा चौरा द्वीप इस से उत्तर में और बोमपोका द्वीप पूर्व में स्थित है। तेरेस्सा द्वीप के उत्तरी भाग में ८७ मीटर तक की ऊँचाई वाली भूमि है। सन् २००१ की भारतीय जनगणना के अनुसार यहाँ २०४३ लोग रह रहे थे। यहाँ की चार सबसे बड़ी बस्तियाँ बंगाली, कलासी, मिनयुक और अलूरंग हैं।[1]

तेरेस्सा
लुरू
द्वीप
तेरेस्सा is located in अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
तेरेस्सा
तेरेस्सा
देश भारत
राज्यअण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
ज़िलानिकोबार
क्षेत्र85.3 किमी2 (32.9 वर्गमील)
जनसंख्या (2001)
 • कुल2,043
 • घनत्व24 किमी2 (62 वर्गमील)
भाषाएँ
 • सरकारीहिन्दी, तेरेस्सा, बांग्ला
समय मण्डलआईएसटी (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Islands of Andaman and Nicobar Islands (India)". UN. मूल से 17 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 July 2014.