करीना करीना भारतीय हिन्दी हास्य धारावाहिक है, जिसका प्रसारण ज़ी टीवी पर 1 सितम्बर 2004 से 17 अक्टूबर 2005 तक हुआ। इसका निर्देशन हबीब फैजल ने और निर्माण निर्वाना नामक कंपनी ने किया है। इसमें कई नामी हस्तियाँ आ चुके हैं।

करीना करीना
निर्माणकर्तानिर्वाना निर्मित
निर्देशकहबीब फैजल
अभिनीतनीचे देखें
प्रारंभ विषयसुनिधि चौहान द्वारा "करीना करीना"
मूल देशभारत
सीजन की सं.1
एपिसोड की सं.206
उत्पादन
प्रसारण अवधिलगभग 22 मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्कज़ी टीवी
प्रसारण1 सितम्बर 2004 –
17 अक्टूबर 2005
  • कुलराज रंधावा - करीना
  • नन्दिता पुरी - करीना की माँ
  • संदीप रजोरा - तुषार पांडे
  • शरोख बरोचा - प्रेम मोटवानी
  • सुधीर पांडे - त्रिभुवनदास पांडे
  • वन्दना गुप्ते - निलंबरीदेवी पांडे
  • अतुल श्रीवास्तव - पीके श्रीवास्तव
  • मनमीत सिंह - करीना के घर का मालिक
  • नीरू बाजवा - लोलो
  • करनवीर सिंह - करीना का प्रेमी
  • मोनिषा करोंजी - लोलो की माँ

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें