कस्तूरी (धारावाहिक)

भारतीय टेलिवीज़न नाटक जो स्टार प्लस पर प्रसारीत हुआ ।

कस्तूरी एक भारतीय हिन्दी प्रेम कहानी धारावाहिक है। इस धारावाहिक का प्रसरण २३ अप्रैल २००७ को रात ९:३० बजे स्टार प्लस पर हुआ। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर एवं शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[1] इस धारावाहिक में शुभांगी आत्रे और करन पटेल मुख्य पात्र की भूमिका निभा रहे है।

कस्तूरी
शैलीड्रामा
प्रेम कहानी
निर्माणकर्ताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
लेखकसलिल सांद
गौरी कौड़ीमला
स्क्रीनप्लेमृणाल झा
सोनाली जाफर
कथाकारविपुल मेहता
निशिकांत रॉय
निर्देशकमुज़म्मिल देसाई
रचनात्मक निर्देशकनिवेदिता बासु
डोरिस डे
अभिनीतशुभांगी आत्रे
करन पटेल
थीम संगीत रचैयतानवाब आरज़ू
प्रारंभ विषयश्रेया घोषाल
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.
एपिसोड की सं.३५०
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
उत्पादन स्थानमुम्बई
छायांकनसंजय मेमने
सुहास शिरोडकर
रंजन सिंह
संपादकविकास शर्मा
संदीप भट्ट
ललित तिवारी
कैमरा स्थापनमल्टी-कैमरा
प्रसारण अवधि२०-२३ मिनट
उत्पादन कंपनीबालाजी टेलीफिल्म्स
मूल प्रसारण
नेटवर्कस्टार प्लस
प्रसारण२३ अप्रैल २००७ –
३१ मार्च २००९

ये धारावाहिक एक सीधी सादी 'कस्तूरी चावला' की कहानी है। कस्तूरी अपनी ग्रेजुएशन पूर्ण करके एक बिगड़े अमीर जादे रॉबी सबरवाल की कंपनी में अपना काम शुरू करती है। रॉबी एक नामचीन रॉकस्टार है। जिसके गानों पर लोग फिदा है। कस्तूरी और रॉबी बेहद एक दूसरे को नापसंद करते है। रौनक रॉबी का एक खास दोस्त है, जिसे कस्तूरी की सादगी बेहद पसंद है। रौनक और कस्तूरी एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते है। साथ रहते रहते रॉबि और कस्तूरी एक दूसरे को पसंद करने लगते है और एक दूसरे से उन्हें प्यार हो जाता है जो रौनक को अच्छा नहीं लगता। रौनक कस्तूरी और रॉबी के बीच गलत फहमियां पैदा करता है जिससे उनके रिश्ते में दूरियां आती है। ये धारावाहिक रॉबी और कस्तूरी की प्रेम गाथा को दर्शाती है।

  • शुभांगी आत्रे - कस्तूरी चावला
  • करन पटेल - रॉबी सबरवाल
  • नंदीश संधू/ जतिन शाह - रौनक

बाह्य कड़ियां

संपादित करें