कांसाबेल
कांसाबेल एक तहसील है जो छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के अंतर्गत आता है । कांसाबेल एक ग्राम पंचायत भी है। 2011 की जनगणना के जानकारी के अनुसार कांसाबेल की आबादी 5289 लोगों का है। जिसमें पुरुषों की संख्या 2495 और स्त्रियों की संख्या 2794 है, घरों की संख्या 1196 है ।[1]
कांसाबेल जशपुर जिला से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।[2] यह गांव पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र और रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।[3]
परिवहन
संपादित करेंरेल
संपादित करें20 किलोमीटर के अंदर में कोई भी रेलवे स्टेशन मौजूद नहीं है।
रोड़
संपादित करेंरोड मार्ग से आसपास के कस्बों, नगरों और शहरों तक जाने की सुविधा बस से मिल जाती है कांसाबेल से छत्तीसगढ़ के मुख्यालय रायपुर तक सड़क मार्ग से पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है
हवाई अड्डा
संपादित करें20 किलोमीटर के अंदर में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है ।
शिक्षण
संपादित करेंकांसाबेल में 5 से अधिक प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल मौजूद है और एक कॉलेज भी मौजूद है । यहाँआसपास के कस्बों और शहरों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं ।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Kansabel Village Population - Kansabel - Jashpur, Chhattisgarh". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2022-04-26.
- ↑ Admin (2022-02-05). "About Kansabel town". Mykilbil.org (अंग्रेज़ी में). मूल से 7 फ़रवरी 2022 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2022-04-26.
- ↑ "Kansabel Town". www.onefivenine.com. अभिगमन तिथि 2022-04-26.
यह भारत में स्थित किसी स्थान संबंधी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |