क़ारग़िलिक ज़िला

(कारगिलिक से अनुप्रेषित)

क़ारग़िलिक ज़िला (उइग़ुर: قاغىلىق ناھىيىسى‎, चीनी: 叶城县, अंग्रेज़ी: Kargilik) चीन के शिंजियांग प्रांत के काश्गर विभाग में स्थित एक ज़िला है। इसका क्षेत्रफल २८,६०० वर्ग किमी है और सन् २००२ की जनगणना में इसकी आबादी ३,७०,००० अनुमानित की गई थी। तिब्बत-शिंजियांग राजमार्ग (चीन राष्ट्रीय राजमार्ग २१९) यहीं से शुरू होकर तिब्बत की ओर जाता है।[1]

चीन के शिंजियांग प्रांत के काश्गर विभाग (पीला रंग) के अन्दर स्थित क़ारग़िलिक ज़िला (गुलाबी रंग)

उच्चारण सहायता

संपादित करें

ध्यान दीजिये कि 'क़ारग़िलिक' (قاغىلىق‎) नाम उइग़ुर भाषा से लिया गया है। इसमें 'क़' का उच्चारण 'क' से ज़रा भिन्न है और उसी तरह 'ग़' का उच्चारण भी 'ग' से ज़रा भिन्न है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. S. Frederick Starr. "Xinjiang: China's Muslim borderland". M.E. Sharpe, 2004. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9780765613189. मूल से 20 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2011.