कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी

यह हिंदू पंचांग के आठवें महीने के दूसरे पक्ष का चौदहवाँ दिन है।

  • महाभारत काल में हुए 18 दिनों के विनाशकारी युद्ध के उपरांत अपने चित्त की अशांति दूर करने तथा मृतआत्माओं की शांति के लिए गढ़ खादर के विशाल रेतीले मैदान में आकर भगवान कृष्ण के साथ पांडवों द्वारा किए गए यज्ञ की पूर्णाहूती हुई। यह यज्ञ चार दिन पूर्व कार्तिक शुक्ल अष्टमी को शुरु किया गया था।