कालवा राजस्थान के नागौर जिले की मकराना तहसील का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। यह गांव कालू जी डूङी के नाम पर बसाया गया था। कालू जी के पूत्र का विवाह रूपमती कवर से हूआ था पूत्र का नाम कुंवर महेन्दर जी था।
यह गांव करमा बाई की जन्मस्थली होने के कारण प्रसिद्ध है।