काली सिन्ध नदी

भारत में नदी
(काली सिंध से अनुप्रेषित)

काली सिन्ध नदी (Kali Sindh River) भारत के मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में बहने वाली एक नदी है।[1][2]

काली सिन्ध नदी
Kali Sindh River

सवाई माधोपुर के पास काली सिन्ध
काली सिन्ध नदी is located in राजस्थान
काली सिन्ध नदी
काली सिन्ध नदी का मुहाना
स्थान
देश  भारत
राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान
ज़िले देवास, शाजापुर, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर
भौतिक लक्षण
नदीशीर्ष 
 • स्थानबागली, मध्य प्रदेश
 • निर्देशांक22°39′N 76°21′E / 22.65°N 76.35°E / 22.65; 76.35
नदीमुख चम्बल नदी
 • स्थान
नौनेरा, राजस्थान
 • निर्देशांक
27°46′N 77°17′E / 27.77°N 77.29°E / 27.77; 77.29निर्देशांक: 27°46′N 77°17′E / 27.77°N 77.29°E / 27.77; 77.29
लम्बाई 150 किलोमीटर (93 मील)
जलसम्भर लक्षण

उत्पत्ति व मार्ग

संपादित करें

यह मध्य प्रदेश के देवास ज़िले में बागली नामक गाँव के पास विंध्याचल पहाड़ियों में जन्मती है और अपना मार्ग पूरा कर के चम्बल नदी में विलय हो जाती है, यानि यह चम्बल की एक सहायक नदी है। यह उत्पन्न होकर सोनकच्छ के समीप से गुज़रती है और शाजापुर ज़िले में प्रवेश करती है। यहाँ से यह राजगढ़ ज़िले से निकलकर, राजस्थान के झालावाड़कोटा ज़िलों से बहती हुई, नौनेरा नामक स्थान में चम्बल नदी से मिल जाती है। नदी की कुल लम्बाई 150 किलोमीटर है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें